Harley Davidson X440: नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर विदेशी कंपनी हर्ले ने अपने Harley Davidson X440 बाइक पर 55000 का भारी डिस्काउंट दे दिया है. इस बाइक का मस्कुलर डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आया है. हार्ले की यह बाइक भारत में काफी ज्यादा खरीदी जाती है इस बाइक में 440 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की 27.37 PS की मैक्सिमम पावर तक जनरेट कर सकता है. आईए जानते हैं इस बाइक के सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में…
440 सीसी का धांसू इंजन
बता दो हार्ले की इस पावरफुल बाइक Harley Davidson X440 में 440 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 6000 आरपीएम पर 27.37 PS की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 38 NM टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन फ्यूल सिस्टम दिया गया है जो माइलेज को बढ़ाता है. जिसके कारण इस बाइक में 40 किलोमीटर से 45 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियर्स दिए गए हैं और इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है.
यह भी पढ़िए- Hero Xtreme 125R IBS: होंडा के उड़ गए तोते! लॉन्च हुई स्पोर्टी लुक के साथ, 66Kmpl का माइलेज; कीमत भी बिल्कुल मामूली
मस्कुलर डिजाइन और फीचर्स
Harley Davidson X440 का डिजाइन क्लासिक और मॉडर्न है. इस पावरफुल मोटरसाइकिल में राउंड एलईडी हेडलाइट दी गई है जो मल्टी प्रोजेक्टर और DRL के साथ आती है. और इसमें स्क्लप्टाइड फ्यूल टैंक दिया गया है जो 13.5 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है. साथ ही में आपको लंबी सीट भी दी गई है जो आरामदायक है.
इसके साथ ही में आपको इसमें कुछ बेहतरीन फीचर जैसे 3.5 इंच की टीएफटी डिस्पले, फ्लैट हेंडलबार, गैर इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, हाई बीम इंडिकेटर, ABS अलर्ट, साइड स्टैंड अलर्ट, सर्विस इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर आदि जैसे कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं.
नई ऑन रोड कीमत देखिए
जैसा कि हमने आपको बताया नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर विदेशी कंपनी हर्ले ने अपने Harley Davidson X440 बाइक पर ₹55000 का भारी डिस्काउंट दे दिया है. पहले इसकी ऑन रोड कीमत लगभग 2.90 लाख थी. लेकिन आप इसकी कीमत भारतीय बाजार में मात्र 1.45 लाख रुपया तक रह गई है. इस कीमत में आपको 440 सीसी इंजन के साथ आने वाली पावरफुल बाइक देखने को मिल रही है.