Maruti Alto K10 Std: आज हम बात करेंगे भारत में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली सस्ती कार Maruti Alto K10 Std कार के बारे में जिस पर फेस्टिवल सीजन के तहत ₹41000 का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है और इसकी अब नई कीमत मात्र 3.5 लख रुपए है. हां सही-सही सुना आपने कि आप इस कर को मात्र 2.5 लाख रुपया में खरीद सकते हैं.
Maruti Alto K10 Std कार मैं मिलेगा 998 सीसी का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो की 6000 आरपीएम पर 65.71 भाप की पावर और 3500 आरपीएम पर 85 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकता है. इन सब के अलावा इस कर में 215 लीटर का बूट स्पेस, 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी और ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इसके सारे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में.
998 सीसी का पावरफुल इंजन
Maruti Alto K10 Std कर में 998 सीसी का 3 सिलेंडर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो 6000 आरपीएम पर 65.31 BHP की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 85 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट कर सकती है. इस कार में 5 मैन्युअल स्पीड गियर बॉक्स और 36 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिलता है. यह कर उन लोगों के लिए बेहतरीन चॉइस बन सकती है जो ज्यादा माइलेज वाली कार की तलाश कर रहे हैं.
Real Also- India’s No.1 Scooter Honda Activa is Now Tax Free on CSD! Check Full Details
बूट स्पेस और कलर ऑप्शन
बता दो इस कर में पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलती है जो की स्मॉल फैमिलीज के लिए एक ग्रेट चॉइस है. और इसमें 215 लीटर का बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल जाता है. इस कर के 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे स्पीडी ब्लू, सॉलि़ड ब्लैक, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर और सॉलिड व्हाइट कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.
ब्रेक और सस्पेंशन
Maruti Alto K10 Std कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और ए रेयर में ड्रम ब्रेक लगाई गई है. और इसमें स्टील बिल के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं. इस कर के फ्रंट में MacPherson strut with coil spring सस्पेंशन और रेयर में Torsion beam with coil spring सस्पेंशन लगाए गए हैं जो कि खराब रास्ते का एहसास भी नहीं होने देंगे.
मात्र 2.52 लाख में खरीद कार
यह कर उन लोगों के लिए ग्रेटर चॉइस बन सकती है जो कि ज्यादा माइलेज वाली कर की तलाश कर रहे हैं उनका बजट भी कम है. Maruti Alto K10 Std कार पर इस समय 41000 का भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है जिसके बाद अब आप इसको मात्रा 3.52 लाख देकर खरीद सकते हैं. और इसका फाइनेंस ऑफर जानने के लिए आप हमें कमेंट्स के जरिए पूछ सकते हैं. जिसका रिप्लाई आपको आपकी मेल पर दे दिया जाएगा.