Yamaha NMax 125 Tech Max: क्या आपको पता है यामाहा कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर अपना नया टॉप एंड वेरिएंट यानी Yamaha NMax 125 Tech Max पेश कर दिया है, इस स्कूटर में हालांकि ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं इस स्कूटर के टेक फीचर्स में बदलाव किए गए हैं.

इंजन और अन्य मैकेनिकल पार्ट्स की बात की जाए तो इस नए वेरिएंट में यह सभी मैकेनिकल पार्ट्स पहले जैसे ही है, अगर आप भी इस स्कूटर के नए फीचर्स और सभी नए बदलाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस शानदार आर्टिकल में आपको इस स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी डिटेल में मिलेगी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अच्छी तरीके से पढ़ सकते हैं.

Yamaha NMax 125 Tech Max
Yamaha NMax 125 Tech Max

Yamaha NMax 125 Tech Max नए बदलाव

सबसे पहले इस स्कूटर के नए फीचर्स की बात की जाए या सबसे बड़े बदलाव की बात की जाए तो इस स्कूटर में अब एक नया 4.2 इंच का टीएफटी फुल कलर टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो की Garmin नेविगेशन के साथ इंटीग्रेटेड है, अब आपको इस स्कूटर के दो नए कलर ऑप्शंस और गोल्ड स्टिचिंग के साथ लेदर सीटिंग देखने को मिलेगी. अब इस स्कूटर के इंजन की बात की जाए तो इस स्कूटर में अब आपको 125 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो की 12 बीएचपी और 11.2 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है.

Read More: Mahindra is offering discount up to Rs.1lakh to Rs.3lakh on these vehicles; Check Vehicles Name

इस स्कूटर में आपको सीबीटी गियर बॉक्स मिलेगा, 13 इंच के एलॉय व्हील्स, फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रेयर में मोनो शौक सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस स्कूटर में फ्रंट और रियर में दोनों तरफ ही ABS सिस्टम मिल जाता है, आपको बता दे यामाहा कंपनी अपने इस मैक्स वेरिएंट को भारत के 2025 में होने वाले मोबिलिटी एक्सपो शो में पेश करेगी, पेश करेगी हालांकि अभी तक हंड्रेड परसेंट कंफर्म नहीं हुआ है कि इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा या नहीं लेकिन लांच होने की पूरी पूरी उम्मीद है.

Yamaha NMax 125 Tech Max
Yamaha NMax 125 Tech Max New Changes

दिन भर के कामों के लिए सबसे बेस्ट

आपको बता दें सबसे पहले इस स्कूटर की कीमत के बारे में तो अभी तक कीमत का कोई भी खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि कीमत का खुलासा तभी होगा जब इस स्कूटर को भारत के ऑटो मोबिलिटी शो में पेश किया जाएगा, आपको बता दे यामाहा कंपनी का यह नया स्कूटर रोजमर्रा की जरूरत के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि इस स्कूटर में 25 लीटर का बड़ा स्टोरेज मिल जाता है.

25 लीटर के बड़े स्टोरेज में आप फुल साइज हेलमेट या फिर रोजमर्रा की जरूरत का सामान बड़े ही आराम से रख सकते हैं, इस नए Yamaha एन मैक्स 125 टेक मैक्स स्कूटर में डबल ए प्रोजेक्टर हेड लाइट्स दिए गए हैं उनके साथ ही एलईडी पोजीशन लैंप और इंटीग्रेटेड फ्लैशर्स भी दिए गए हैं.

आपको बता दे यामाहा कंपनी का यह स्कूटर एक स्पोर्टी और बल्कि स्कूटर है जो की शानदार परफॉर्मेंस के साथ लुक भी काफी जबरदस्त है, अब पीछे की तरफ लाइटिंग सिस्टम की बात की जाए तो पीछे की तरफ इस स्कूटर में स्टाइलिश एलईडी टेल लाइट और इंटीग्रेटेड एलईडी फ्लैशर्स भी दिए गए हैं.

Info Source: Rushlane

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *